1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 11 Aug 2025 01:04:42 PM IST
गोपाल मंडल का विवादित बयान - फ़ोटो google
Bihar Politics: जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार उन्होंने अपनी ही पार्टी के सांसद और एक महिला नेत्री को लेकर अशोभनीय टिप्पणी कर दी है। विधायक का यह बयान उस वक्त सामने आया जब वे रविवार को भागलपुर जिले के कटाव प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे।
रंगरा प्रखंड के ज्ञानीदास टोला तीनटंगा में गंगा कटाव का निरीक्षण करते हुए गोपाल मंडल ने मीडिया से बातचीत के दौरान जल संसाधन विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के अधिकारी लूट का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 200-250 घरों में सिर्फ 10 घर बचे हैं। कोई व्यवस्था नहीं है। यह काम चैत्र-वैशाख में होना चाहिए था जब जलस्तर कम रहता है।
हालांकि, इसी बातचीत में उन्होंने अपना आपा खोते हुए पार्टी के भागलपुर सांसद अजय मंडल और जेडीयू की एक महिला नेत्री पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली। उन्होंने दावा किया कि सांसद क्षेत्र में सक्रिय नहीं हैं और एक महिला नेता के प्रचार में लगे हैं। उन्होंने कहा कि "वो तो सोए रहते हैं... उनकी रखैल हैं, उन्हीं का पोस्टर-बैनर देखने जाते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वह महिला नेता को अगला चुनाव लड़वाने की तैयारी की जा रही है।
इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद अजय मंडल ने कहा कि मैं गोबर में ढेला नहीं मारना चाहता, लेकिन गोपाल मंडल की यह भाषा बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे, साथ ही पार्टी नेतृत्व को पत्र लिखकर गोपाल मंडल को JDU से बाहर निकालने की मांग करेंगे। इसके अलावा वे थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने और कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर करने की भी तैयारी में हैं।