Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने क्यों की राहुल-तेजस्वी पर केस दर्ज करने की मांग? लगाए यह गंभीर आरोप

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और राजद पर बेगूसराय में फर्जी माई बहन योजना के तहत फॉर्म भरवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए इसे चुनावी प्रलोभन करार दिया।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 18 Aug 2025 11:24:09 AM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो reporter

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता बेगूसराय में "माई बहन योजना" के नाम पर फॉर्म भरवा रहे हैं, जबकि ऐसी कोई सरकारी योजना अस्तित्व में ही नहीं है।


गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और खड़गे जिस तरह छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के चुनावों में झूठे प्रलोभन देकर फॉर्म भरवाते थे, उसी तरह अब बेगूसराय में भी यही चाल अपनाई जा रही है। झोली में टका नहीं, सराई में डेरा तो क्या ये लोग हलफनामा दायर करें कि सरकार बनेगी तो सबको पैसा देंगे?


उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि इस मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है, तो समाज को चाहिए कि ऐसे लोगों को डांटा पेटी से मारकर भगाएं।


गिरिराज सिंह ने चुनाव आयोग से भी इस पूरे मामले का संज्ञान लेने की अपील की और कहा कि राजद के लोग जिले में अंधाधुंध प्रलोभन की राजनीति कर रहे हैं, जिसके ठोस सबूत भी मौजूद हैं।