OYO BOOKING : अब अनमैरिड कपल्स को oyo नहीं देगा रूम, जानिए कौन सा नया नियम हुआ लागू लालू-नीतीश के बाद अब सुशील मोदी को भारत रत्न दिये जाने की मांग, जयंती के मौके पर पटना में लगाया गया पोस्टर ठंड में बढ़ी चोरी की घटनाएं: DGP और IG के आवास के पास एक आटा चक्की और घर में चोरी, थानेदार को नहीं घटना की जानकारी Crime in Bihar : ताश का खेल देख रहे युवक की गले में मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस की टीम bihar crime : बड़े भाई ने छोटे को मारी गोली,मौके पर हुई मौत ; इलाके में हडकंप का माहौल Coast Guard Helicopter Crash: पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर क्रैश में 3 लोगों की मौत bihar news : कान में ईयरफोन और तेज आवाज में गाना सुनना पड़ गया महंगा, ट्रेन की चपेट में आने से दो युवक की मौत bihar crime : नए साल पर पार्टी करने निकले युवक का 6 दिन बाद शव बरामद, चेहरा भी कूच दिया bihar crime : बिहार में गोली मारकर महिला की हत्या, रुपए की लेनदेन को लेकर दिया घटना को अंजाम; परिजनों पर लगा आरोप Bihar Education News : 'भारत माता की जय' बोलने का विरोध करने वाले टीचर पर हुआ बड़ा एक्शन, अब चल गई नौकरी
03-Jan-2025 03:01 PM
Reported By:
Bihar Politics: रोहतास गोलीकांड के आरोपी ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल की गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल उठने लगे हैं। विपक्षी दल इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर बने हुए हैं। पड़ित परिवार से मिलने पहुंचे आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने रोहतास गोलीकांड को निरंकुश सरकार और पुलिसिया दमन का नमूना बताया है।
दरअसल, सासाराम यातायात डीएसपी आदिल बिलाल एवं बर्थडे पार्टी कर रहे युवकों के साथ झड़प के दौरान पुलिस की गोली से हुई हत्या मामले में शुक्रवार को पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे राजद सांसद सुधाकर सिंह ने बिहार सरकार को जमकर कोसा। सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार में जिस तरह निरंकुश सरकार चल रही है और जिस तरह पूरे बिहार में पुलिसिया दमन चल रहा है उसका एक नमूना है सासाराम की घटना।
उन्होंने कहा कि एक दुर्दांत पुलिस अधिकारी अपने सरकारी हनक एवं पागलपन में निर्दोष नौजवान की हत्या कर देता है, लेकिन घटना के आठ दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे प्रतीत होता है कि इस पूरे मामले में भाजपा के लोग शामिल हैं और इसे रफा दफा करना चाहते हैं। वहीं पुलिस अधिकारी को बचाने के सवाल पर सुधाकर सिंह ने कहा कि जब एक पुलिस अधिकारी पर निर्दोष युवक की हत्या का आरोप है और इस बात को दर्ज एफआईआर में भी स्वीकार किया गया है तो समझ में नहीं आता की पुलिस इसमें क्या जांच करेगी।
आरजेडी सांसद ने कहा कि पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए थी और जब तक न्यायिक फैसला नहीं आ जाता तब तक पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर जेल भेजा जाना चाहिए। विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने जुल्म किया अब वही न्याय के लिए आ रहे हैं। अगर सरकार के लोग दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के बाद परिजनों से मिलते आते तो लगता कि वाकई इन्हें हमदर्दी है, लेकिन सरकार इस पूरे मामले में लीपापोती कर रही है।
सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार में राक्षस और रावण राज चल रहा है। पहले अपराधी लोगों को गोली मारते थे लेकिन अब सत्ता के तंत्र द्वारा हीं लोगों को गोली मारी जा रही है। सुधाकर सिंह के अनुसार 13 दिन शोक का समय होता है इसलिए 13 दिन के अंदर न्याय होना चाहिए अन्यथा इसके बाद सासाराम में विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बता दें कि राजद सांसद सुधाकर सिंह शुक्रवार को शिवसागर प्रखंड के सिलारी गांव में बादल हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने उनके गांव पहुंचे थे।