ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: ‘बिहार में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे’ NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में दिलीप जायसवाल का दावा Rahul Gandhi In Patna: राहुल के दौरे में पप्पू यादव बेगाना: नजरों में आने के लिए क्या-क्या न जतन किया, लेकिन कहीं कोई भाव नहीं मिला Delhi Chunav: बीजेपी के गुंडों ने अरविन्द केजरीवाल पर किया हमला, आप का सनसनीखेज आरोप मुजफ्फरपुर में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के संबोधन के दौरान आधी से ज्यादा कुर्सियां रही खाली मुझे फंसाया जा रहा, रेप-हत्या मामले में एक IPS शामिल; RG कर केस के दोषी का सनसनीखेज दावा विधवा महिला को भद्दी-भद्दी गालियां देने वाला थानेदार सस्पेंड, ऑडियो वायल होने के बाद SSP ने की कार्रवाई JEE Main Admit Card 2025 : जेईई मेन के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड नीतीश पलटू चाचा तो तेजस्वी घोलटू भतीजा हैं, आनंद मोहन बोले..अकलोल-बकलोल मुर्ख लोग को सत्ता सौंपना ही परिवारवाद है Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान, गिल बनें उपकप्तान तो सिराज हुए बाहर; गंभीर नही आए नजर RJD MEETING: लालू सिर्फ नाम के, सारा काम तेजस्वी करेंगे, RJD की बैठक में बड़ा फैसला, पार्टी के सारे अहम निर्णय तेजस्वी लेंगे

Rituraj Sinha on Kejriwal: ‘पूर्वांचल से मदद मांगे बगैर चुनाव में उतरकर दिखाएं केजरीवाल’ AAP को ऋतुराज सिन्हा की चुनौती

Rituraj Sinha on Kejriwal: दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. बिहार और यूपी के लोगों को लेकर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा विवादित बयान दिए जाने के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है.

Delhi Election 2025

10-Jan-2025 07:51 PM

Rituraj Sinha on Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के संबंध में दिए गए विवादास्पद बयान के बाद भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने उन पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि जो शोषण, झूठ बोलने और अपने बच्चो की झूठी कसम तक खा लेते हैं वे अगर बिहार और यूपी के लोगो के बारे में अपशब्द बोल रहे है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है।


उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी की नौटंकी चुनाव के निकट आते ही शुरू हो जाती है। चुनाव के निकट आते ही कभी वे किसी झुग्गी झोपड़ी में जा कर सो जाते है या कभी पूर्वांचल के लोगों के सबसे बड़े हितैषी होने का दावा करते है, ऐसे में आने वाले चुनाव को देखकर अगर वे इस बार बिहार और यूपी के लोगो के बारे में अपशब्द बोल रहे है तो इसमें कोई नई बात नहीं है। दिल्ली की जनता अब उन्हें और उनकी पार्टी को अच्छी तरह से समझ गई है जिसका परिणाम आने वाले चुनाव में दिखेगा।


ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि भारत के संविधान में यह मौलिक अधिकार प्राप्त है कि भारत का नागरिक देश के किसी भी राज्य में जाकर रह सकता है और जीविकोपार्जन कर सकता है। कोई ऐसा करने से उन्हें रोक नहीं सकता है। अब केजरीवाल जी के दिए गए मूर्खतापूर्ण बयान को सुनकर अब ये साफ़ हो गया है की कि संविधान विरोधी कौन है?


उन्होंने कहा कि हम बिहार और यूपी के लोग जब आजीविका हेतु किसी राज्य में रहते है तो वहां की अर्थव्यवस्था में सहयोग ही करते हैं। सच तो यही है कि चाहे बड़े से बड़ा कल-कारखाना हो, सार्वजनिक परिवहन या सरकारी कार्यालय, बिना बिहार और यूपी के लोगो के सहयोग से एक दिन भी चला पाना मुश्किल है। बिहार और यूपी के लोग ईमानदारी से मेहनत और मजदूरी करने में विश्वास रखते हैं धोखा और फरेब में नहीं।


बीजेपी नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी हिम्मत दिखाए, संकल्प ले कि विधानसभा चुनाव में वह पूर्वांचल के लोगों का वोट नहीं लेंगे और अपनी पार्टी से पूर्वांचल के उम्मीदवार भी नहीं उतारेंगे। उन्होंने केजरीवाल को आगाह करते हुए कहा कि अगर आप यूपी और बिहार वाले को दिल्ली से निकालने का सपना देख रहे है तो जाग जाइए वरना अगर हम बिहार और यूपी के लोगो ने सपना देख लिया तो आपको छठी का दूध याद आ जाएगा क्योंकि पूर्वांचल के लोग जो ठान लेते है उसे पूरा करके ही दम लेते है।