Bihar Politics: ‘पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त.. चारा खाने वाला भी स्वतंत्रता सेनानी हो गया’ ललन सिंह का लालू फैमिली पर तीखा वार

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनावों से पहले बयानबाजी तेज हो गई है। पीएम मोदी के बाद अब ललन सिंह ने लालू यादव और उनके परिवार पर हमला बोलते हुए भ्रष्टाचार को लेकर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक्स पर लालू की एक पुरानी तस्वीर साझा कर तंज कसा।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 23 Aug 2025 02:05:03 PM IST

Bihar Politics

ललन सिंह का लालू-तेजस्वी पर अटैक - फ़ोटो social media

Bihar Politics: बिहार में इस साल के अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में सत्ताधारी गठबंधन औऱ विपक्ष के बीच बयानबाजी तेज होती जा रही है। पक्ष और विपक्ष के नेता अपने-अपने तरीकों से एक दूसरे पर हमले बोल रहे हैं। पीएम मोदी ने गयाजी में लालू फैमिली पर जोरदार हमला बोला था। अब एनडीए के सहयोगी जेडीयू के सांसद ललन सिंह ने भी लालू और उनके परिवार पर तीखा वार किया है।


दरअसल, 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर पहुंचे थे। गयाजी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला था। पीएम मोदी ने कहा थि कि लालटेन वाले कुछ लोग जेल से बेल पर बाहर हैं तो कुछ नौकरी के लिए जमीन लेकर कोर्ट का चक्कर काट रहे हैं। बेल पर बाहर निकले लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लाए जा रहे कानून का विरोध कर रहे हैं।


पीएम मोदी के बयान को लेकर कांग्रेस और आरजेडी में गहरा आक्रोश है। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनकर टिप्पणी कर दी। जिसको लेकर तेजस्वी के खिलाफ उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में केस तक दर्ज हो गया है। अब पीएम मोदी के बयान का समर्थन करते हुए एनडीए की सहयोगी जेडीयू ने भी तीखा वार किया है। जेडीयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लालू और उनके परिवार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू और उनके परिवार का बौखलाना वाजिब है। 


ललन सिंह ने लालू प्रसाद की एक तस्वीर एक्स पर शेयर की है, जिसमें लालू बेऊर जेल के बाहर हाथी पर बैठे दिखाए गए हैं। ललन सिंह ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि “पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त... पिता का भ्रष्टाचार में जेल जाना और आना, जमानत होने पर हाथी पर चढ़कर निकलना। चारा खाने वाला भी स्वतंत्रता सेनानी हो गया। पुत्र होश संभालते ही नौकरी के बदले जमीन लिखवाकर गरीबों का खून चूसकर आनन्द ले रहा हैं। मोदी सरकार ने पकड़ लिया। वाह रे बिहार में शासन करने वालों का सपना, भ्रष्टाचारियों का बौखलाना बाजिब है- प्रधान कोतवाल डंडा लेकर जो खड़ा है”।