Bihar Politics: बिहार सरकार की जमीनों में खेल करने वाले अधिकारी नपेंगे, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दे दी स्पष्ट चेतावनी

Bihar Politics: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सरकारी जमीनों में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा कि किसी दबाव में आए बिना भ्रष्टाचार पर प्रहार जारी रहेगा।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 30 Dec 2025 01:37:17 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो Reporter

Bihar Politics: बिहार के डिप्टी सीएम और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा के एक्शन के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। विभाग के लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारियों में इतना खौफ है कि उन्होंने राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग कर दी है हालांकि डिप्टी सीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी दबाव में आने वाले नहीं हैं।


विभाग में मची खलबली और अधिकारियों की नाराजगी पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार जनता के हित में अपना काम कर रही है। किसी की भी भावना को चोट पहुंचाना सरकार की मंशा नहीं होती है। सरकार की नीयत पूरी तरह से साफ है और जनता के हित में भूमि सुधार विभाग को आगे बढ़ाना है।


उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में कृषि विभाग की जमीन का अधिकारियों की मिलीभगत से दाखिल खारिज करा दिया गया। उस समय कृषि मंत्री रहते हुए हमने सीओ पर कार्रवाई करने और अपील दायर करने के लिए निर्देश दिया था, आज उसको भी हमने संज्ञान में लिया है। 


उन्होंने कहा कि इस तरह का विवादित वातावरण जो लोग भी बनाएंगे और विवाद रहित जमीन को भी विवादित करने वाले लोग नहीं बचेंगे। वहीं जिलों में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जन संवाद के दौरान अधिकारियों के छुट्टी पर जाने के सवाल पर विजय सिन्हा ने कहा कि विभाग को स्वस्थ कर देंगे तो सबका स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा।


वहीं देश में नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद देश से लगभग समाप्त हो चुका है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने जिस तरह से नक्सलवाद और उग्रवाद से देश को मुक्ति दिलाया, अगर इसको जड़ से समाप्त करना है। इनके नेतृत्व में पूरी तरह से हर राज्य में अगर शासन का अवसर मिलेगा यह बीमारी और महामारी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

रिपोर्ट- प्रेम राज, पटना