1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 16 Sep 2025 06:32:09 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Politics: बिहार विधानसभा में फरवरी 2024 में हुए फ्लोर टेस्ट के दौरान विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने जांच का दायरा और बढ़ा दिया है। मंगलवार को ईओयू ने रामनगर से बीजेपी विधायक भागीरथी देवी से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान कई अहम जानकारियां सामने आईं हैं, जो आगे की जांच में मदद करेंगी।
ईओयू सूत्रों के अनुसार, अब बुधवार को जेडीयू विधायक दिलीप राय से भी पूछताछ की जा सकती है। इससे पहले बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव से भी ईओयू ने करीब 4 घंटे तक सवाल-जवाब किया था। इस मामले में अब तक पूर्व विधायक बीमा भारती, डॉ. संजीव, मोनू कुमार, और इंजीनियर सुनील जैसे अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा चुकी है।
बता दें कि फरवरी 2024 में सत्ता परिवर्तन के बाद बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हुआ था। आरोप है कि फ्लोर टेस्ट से पहले सरकार गिराने की कोशिश के तहत कई विधायकों को मंत्री पद और 10-10 करोड़ रुपये के प्रलोभन दिए गए थे।
इसको लेकर 11 फरवरी 2024 को जेडीयू विधायक सुधांशु कुमार ने पटना के कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें महागठबंधन की ओर से एनडीए विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगाया गया था। जांच में तेजी के साथ अब मामला एक बार फिर सुर्खियों में है और आने वाले दिनों में और नेताओं की पूछताछ हो सकती है।