1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 24 Aug 2025 01:49:12 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Politics: बिहार की सियासत में लंबे समय से लोजपा (रामविलास) के चीफ और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की शादी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। बिहार की जनता के मन में भी यह सवाल है कि आखिर वह शादी कब करेंगे। रविवार को अररिया में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान खुले मंच से तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को शादी करने की सलाह दे दी।
दरअसल, बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज़ हो गई है। कांग्रेस सहित महागठबंधन में शामिल कई दलों के नेता इन दिनों राज्य भर में "वोटर अधिकार यात्रा" निकाल रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, दीपंकर भट्टाचार्य और मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के प्रमुख नेता अररिया में मौजूद थे।
अररिया में आयोजित एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इन नेताओं ने चुनाव आयोग को जमकर घेरा। इसी दौरान एक पत्रकार ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से सवाल किया कि एलजेपी (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का कहना है कि तेजस्वी अब कांग्रेस के पिछलग्गू बन गए हैं।
इस पर राहुल गांधी ने मुस्कराते हुए माइक तेजस्वी यादव को थमा दिया। तेजस्वी ने जवाब देते हुए कहा कि भाई, वो किसके हनुमान हैं, ये सबको पता है। हम उस पर ज़्यादा कुछ नहीं कहेंगे। हम तो जनता के हनुमान हैं, जबकि वो एक व्यक्ति विशेष के हनुमान हो सकते हैं।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि चर्चा मुद्दों पर हो। चिराग पासवान आज का मुद्दा नहीं हैं, और न ही जनता उन्हें ज़्यादा गंभीरता से लेती है। आज देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है, संविधान को कमजोर किया जा रहा है। इसके बाद, एक हल्के-फुल्के लहजे में तेजस्वी यादव ने मुस्कुराते हुए कहा कि अगर आप चिराग पासवान से जुड़ा सवाल पूछ रहे हैं, तो हम उस पर टिप्पणी नहीं करेंगे। लेकिन उन्हें एक सलाह ज़रूर देंगे वो हमारे बड़े भाई हैं, उन्हें जल्द से जल्द शादी कर लेनी चाहिए।
जैसे ही तेजस्वी ने माइक राहुल गांधी को वापस दिया, राहुल भी मुस्कराते हुए बोले कि ये सलाह मेरे लिए भी लागू होती है। इस पर वहां मौजूद अन्य नेता भी हंसी में शामिल हो गए, जिससे माहौल हल्का-फुल्का हो गया।