अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 04 Mar 2025 03:26:58 PM IST
सम्राट चौधरी पर हमला - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Budget Session 2025: बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन के भीतर राज्यपाल के अभिभाषण पर अपने विचार रखे। इस दौरान तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी को भी घेरते हुए कहा कि असली भाजपाई तो विजय कुमार सिन्हा जी है आप नकली भाजपाई नहीं हैं। जिसके बाद सम्राट चौधरी ने जवाब दिया कि आपको नकली ही सब कुछ लगता है।
तेजस्वी यादव ने पूछा कि सम्राट जी आप नागपुर गये हैं?, आपकों गलतफहमी निकाल देना चाहिए। आप कब ज्वाइन किये भाजपा पहले तो भाजपा को गलियाते थे असली भाजपेयी तो विजय कुमार सिन्हा हैं। तेजस्वी ने आगे कहा कि 1990 के बाद मुसलमान दंगे में नहीं मरे..लालू ने दंगा होने नहीं दिया। दंगा फैलाने वालों को गिरफ्तार किया गया। ऐसी जातियां जिनकों कोई पूछता नहीं था..लालू जी ने ऐसे जाति के लोगों को मंत्री, एमएलए, एमएलसी, आयोग का सदस्य बनाया। उनको ताकत देने का काम लालू जी ने किया।
तेजस्वी ने कहा कि सम्राट चौधरी यहां बैठे हुए हैं हम इनके पिता का नाम सदन में नहीं लेना चाहते हैं। नीतीश कुमार और उनके बेटे के बारे में सम्राट चौधरी के पिता क्या कहा करते थे यह भी जान लीजिए। विरोधी दल के नेता के तौर पर भाषण दिजिए। क्या आपके पिता ने नीतीश के बारे में क्या नहीं बोला। तब सम्राट चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि आपके पिता लालू प्रसाद यादव ने तो पूरे बिहार को लूट लिया। मैं तो जेल में होकर आया हूं..लालू ने मुझे जेल भेजा था.. यह बात मुझे याद है।
तब तेजस्वी ने कहा कि सम्राट जी आप आखिरी बार चुनाव किस पार्टी से जीते यह तो बता दीजिए। आप कोई राजा हैं क्या तेजस्वी जी जो हम आपको सब बात बताये..बात विवाद बढ़ने के बाद विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने दोनों को रोकते हुए कहा कि व्यक्तिगत हस्तक्षेप नहीं किजिएगा तो बेहतर होगा। तब तेजस्वी ने कहा कि हम बिहार की बात कर रहे हैं और सत्ता पक्ष के लोग बिहार की बात सुनना नहीं चाहते। कभी तो बिहार के विकास और तरक्की के बारे में सोचिए। तेजस्वी ने कहा कि बिहार की प्रति व्यक्ति आय नीचे से दूसरे नंबर पर है। चुटकी लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि 2005 के पहले ना तो चांद था ना सुरज था ना तारा था।
इस दौरान तेजस्वी यादव मंत्री विजय चौधरी पर जमकर बरसे कहा कि तेजस्वी ने कहा कि समझने वाला आपके बारे में बखूबी समझता है। पहले 2090 में मलाई चाप रहे थे। 2005 में भाजपा में आकर मलाइ चाप रहे हैं। आप बैठ जाइए मलाइ मत चापिये..मलाइये चापते रह जाइएगा.. तेजस्वी यादव ने भूलवश 2090 और भाजपा कह दिया। जिसके बाद विजय चौधरी ने कहा कि हम जहां रहते हैं वहां काम करते रहते हैं। मलाई चापने का काम आप लोगों का होता है।