Neet Paper Leak Case: NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अरेस्ट, पटना से STF ने दबोचा, 3 लाख का था इनाम Neet Paper Leak Case: NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अरेस्ट, पटना से STF ने दबोचा, 3 लाख का था इनाम Bihar News : IIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष IP गुप्ता पहुचें जमुई, पिता को दी श्रद्धांजलि Bihar parbhari mantri list : बिहार सरकार ने जारी की प्रभारी मंत्रियों की नई सूची, सभी जिलों को सौंपे गए नए प्रभारी मंत्री Bihar News : प्रधानमंत्री की रैली के बीच बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने दिखाई संवेदनशीलता, जाम में फंसी एंबुलेंस को खुद निकाला बाहर Judicial system in Bihar: बिहार की अदालतों में न्याय की रफ्तार सुस्त,71% केस 3 साल से लंबित! 24% जजों के पद खाली: रिपोर्ट Bihar News :हाई कोर्ट ने बीपीएससी और सरकार से शिक्षक बहाली में ईडब्ल्यूएस आरक्षण घटाने पर जवाब तलब किया Train news: नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया तय, एक क्लिक में जानिए सबकुछ Patna Pakistani nationals: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों को लौटना होगा, वीजा रद्द कर कार्रवाई शुरू Chanakya Niti: ये 6 दुख तोड़ देते हैं इंसान को अंदर से, क्या आप भी इनसे गुजर रहे हैं?
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 06 Mar 2025 11:12:26 AM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Politics : महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबु आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब के तारीफों के पुल बांधे तो उन्हें विधानसभा से निलंबित कर दिया गया। अब बिहार में जदयू के विधान पार्षद खालिद अनवर भी उनके सुर में सुर मिला रहे ुहैं। उन्होंने औरंगजेब को ना सिर्फ बेहतर शासक बताया है, बल्कि अबु आजमी के पक्ष में भी खडे नजर आए हैं। उन्होंने इस बात पर भी ऐतराज जताया कि वरिष्ठ नेता अबु आजमी को पूरे सत्र के लिए विधानसभा से निलंबित किया जाना उचित नहीं है। उन्होंने औरंगजेब को अच्छा हुक्मरान करार दिया है।
इस बीच, भाजपा के फायरब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि ऐसे लोग किसी भी पार्टी में रहें, उससे मतलब नहीं है। ये एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। इनकी मानसिकता गजवा-ए-हिंद की है। जिस औरंगजेब ने सत्ता प्राप्त करने के लिए अपने भाइयों का गला काटा, पिता को कैद किया, सैकड़ों मंदिरों को तोड़ा, मां-बहनों की आबरू लूटी, उसको ये लोग महिमामंडित कर रहे हैं। ऐसे लोगों को इस देश में रहने का अधिकार नहीं है। इन्हें पाकिस्तान भेज देना चाहिए। एक क्रूर शासक का गुणगान करने वाला कभी भी भारतीय नहीं हो सकता है।
दरअसल, सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी ने कहा था कि औरंगजेब के शासनकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना। वह क्रूर नहीं, बल्कि न्यायप्रिय शासक था। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि जदयू के विधान पार्षद खालिद अनवर ने सधे अंदाज में औरंगजेब की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सदन में इसकी चर्चा नहीं होनी चाहिए। इतिहासकारों ने भी माना है कि औरंगजेब जालिक शासक नहीं था। उसे विलेन की तरह पेश किया गया है।
बिहार के लिए यह चुनावी साल है, और 2027 में उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में भावनाओं को भड़काने और अल्पसंख्यक वोटों को अपनी ओर करने काम काम तेजी से चल रहा है। बिहार में सबको मालूम है कि अगर घ्रुवीकरण हुआ, तब भी फायदा किसको होगा। बिहार में एनडीए की मजबूत घटक दल जेडीयू है, और वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए सीधे-सीधे हिंदू-मुस्लिम ना करके औरंगजेब को मोहरा बनाकर ध्रुवीकरण का प्रयास तेज किया गया है। जिस तरह से खालिद अनवर के बयान सामने आए, और उसपर बचौल की प्रतिक्रिया आई है, उससे साफ जाहिर है कि आखिर औरंगजेब अचानक कैसे नेताओं की जुबान पर चढ़ गए हैं। अबु आजमी भी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं। उनके बयान के भी मायने क्या हैं, यह खूब समझ में आ रहा है। अब देखना यह है कि जेडीयू खालिद अनवर के बयान को किस तरीके से लेती है।