MADHEPURA: बिहार में अपराध का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है। इसी बीच मधेपुरा से एक खबर आई है, जहां जिले के मुरलीगंज प्रखंड अतर्गत परमानंदपुर गांव में दर्जनों राउंड फायरिंग की गई। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया है। वहीं आपसी विवाद में हुए इस गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो की हालत गंभीर है। इन्हे सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधी गांव के ही हैं, जो खुद नशेड़ी हैं और इसके कारोबार से भी जुड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 8-10 की संख्या में ये अपराधी देर रात से ही गांव में अलग-अलग जगहों पर गोलीबारी पर उतर आए, लेकिन लोग नजरअंदाज करते रहे।
देर रात लगभग 11-12 बजे के बीच इनलोगों ने सबसे पहले मनीष कुमार को घेरकर उसके ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी। उसे 10 गोलियां मारी गई, जिसमें सात उसके शरीर में लगी। इस बीच गांव में हो रही इस घटना पर ग्रामीणों ने निकल कर विरोध शुरू किया। अपराधियों ने रोकने वाले ग्रामीणों पर भी फायरिंग शुरू कर दी। मनीष की स्पॉट डेथ हो गयी, वहीं बचाने आए तीन लोगों को भी गोली लगी है। जिसमें एक घटना में शामिल अपराधी का भाई अरुण यादव (45) भी थे जो बचाने के लिए गए थे उनकी भी मौत हो गई। जबकि सूधो यादव (44) और गणेश यादव (50) गोली लगने से घायल हो गए।
सूचना पाकर पुलिस कप्तान राजेश कुमार, SDPO अजय नारायण यादव बड़ी संख्या में पुलिस दल बल मौके पर पहुंच गए। एसपी के मुताबिक़ पहले हुए जमीनी विवाद और शराब के कारोबार को लेकर वर्चस्व की लड़ाई हुई, जिसमें शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।