PATNA : विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रवीण तोगड़ियां ने पटना सिटी का दौरा कर भूत नाथ रोड स्थित अमरनाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देश में बेरोजगारी के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए युवाओं को रोजगार दे। इसके लिए राज्य और केंद्र में खाली एक करोड़ पदों में भरने के लिए सरकारी नौकरियां का प्रवधान करे।
प्रवीण तोगड़ियां ने कहा कि सरकार को देश के आर्थिक नीतियों में जल्द परिवर्तन करना होगा नही तो जनता का आक्रोश सामने आया तो जयप्रकाश नारायण की क्रांति की तरह आर्थिक विषय पर देश मे क्रांति होगी। देश में बढ़ते महगाई पर केंद्र सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे।
तोगड़िया ने कहा कि सरकार अगर युवाओं को रोजगार देने में कोताही बरतती है तो इसके लिए वे देशव्यापी आंदोलन करेंगे। युवाओं को रोजगार के लिए बिहार से इस मुहिम की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश को मजबूत करने के लिए हिंदुओं को मजबूत होना होगा। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देश में दो से अधिक बच्चों पर रोक लगे। केंद्र सरकार की गलत नीतियों और विफलता के कारण कश्मीर में आतंकी माहौल कायम रहा है।