ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR JOB UPDATE: पैरों में चीप लगाकर दौड़ेंगे होम गार्ड अभ्यर्थी, चेस्ट मापने के लिए लगेगा यह मशीन Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में आपको भी लेना है एडमिशन तो नोट कर लें यह डेट, जारी किया कैलेंडर Bihar Election 2025 : एक घंटे तक तेजस्वी और राहुल -खड़गे में हुई बातचीत,आखिर क्यों नहीं बन रही सहमति; पढ़िए यह खबर BIHAR NEWS: पटना जेपी पथ में आई दरार पर NIT का आया रिपोर्ट, जानिए जांच के बाद क्या मिला आदेश Bihar Rain Alert: आंधी-बारिश से पूरे बिहार की हवा हुई साफ, आज इन जिलों में अलर्ट जारी रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी

युवक पर चाकू से हमला किए जाने पर बोले सीतामढ़ी एसपी, कहा- नूपुर वाले मामले पर भी होगी जांच

युवक पर चाकू से हमला किए जाने पर बोले सीतामढ़ी एसपी, कहा- नूपुर वाले मामले पर भी होगी जांच

19-Jul-2022 02:29 PM

SITAMARHI: सीतामढ़ी में एक युवक पर चाकू से हमला मामले में एसपी का बयान सामने आया है। सीतामढ़ी पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि 18 जुलाई को हुई चाकूबाजी की घटना के बाद गश्ती टीम ने मामले की जांच की तब पता चला कि कुछ लोग नशा कर रहे थे तभी इस दौरान सिगरेट का धुआं एक युवक पर फेंकने को लेकर पांच लड़कों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। 


आनन फानन में पीएससी में प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को डीएमसीएच रेफर किया गया। सीतामढ़ी एसपी ने बताया कि घायल युवक के भाई आशीष ने थाने में जो लिखित आवेदन दिया है उसमें 4 लोगों का नाम दर्ज है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेजा गया। एसपी ने बताया कि घायल अंकित के द्वारा जो बयान दिया गया है उसमें नूपुर शर्मा से मामले को जुड़े होने की बात कही गयी है लेकिन प्राथमिकी में और प्रारंभिक जांच में इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है। पुलिस फिलहाल सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है। नूपुर शर्मा मामले की भी जांच की जाएगी फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।  


गौरतलब है कि बीते सोमवार को अंकित नामक एक युवक सीतामढ़ी में एक पान की दुकान पर पान खाने गया हुआ था। इस दौरान वह नूपुर शर्मा का वीडियो मोबाइल पर देखने लगा। तभी मो. बिलाल सहित तीन युवक पान की दुकान आए और नूपुर शर्मा का वीडियो मोबाइल पर देखते ही गुस्सा हो गये। पहले तो तीनों सिगरेट का धुंआ अंकित के चेहरे पर फेंका फिर उसे गाली-गलौज करने लगे। नूपुर शर्मा का वीडियो मोबाइल पर देखने की सजा अंकित को देने लगे। अंकित की दाहिने तरफ कमर के पास चाकू से तीनों ने हमला कर दिया। 


गंभीर हालत में उसे दरभंगा आईसीयू में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले के आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि मुख्य आरोपी अब भी मौके से फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि घटना के बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराने गये थे। तब नूपुर शर्मा का नाम एफआईआर से हटाने के बाद केस दर्ज किया गया था। आवेदन से जब तक नूपुर शर्मा का नाम हटाया नहीं गया तब तक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया।


घटना नानपुर थाना क्षेत्र के नानपुर गांव की है। जहां बहेड़ा जाहिदपुर गांव निवासी मनोज झा के बेटे अंकित कुमार को चाकू मारी गयी। पीड़ित पिता ने नानपुर गांव के गोड़ा उर्फ गुलाब रब्बानी, मो नेहाल, मो हेलाल, मो बेलाल सहित पांच अज्ञात को आरोपित बनाया। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित के भाई आशिष कुमार ने बताया गया कि उनके भाई अंकित कुमार को चाकुओं से छह बार हमला किया गया है।


अंकित पान खाने के लिए नानपुर गया था। इसी दौरान वह नुपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था जिस पर गाली गलौज करने लगा। गाली देने से मना करने पर सभी युवक चाकू से प्रहार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। लोगों के सहयोग से जख्मी अंकित को नानपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए दरभंगा रेफर किया गया। जहां जख्मी युवक का इलाज चल रहा है। वहीं डीएसपी बिनोद कुमार, इन्स्पेक्टर शशिभूषण सिंह, पुअनि विजय राम के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर घटना में शामिल गोड़ा उर्फ गुलाब रब्बानी व मो नेहाल सहित दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।