1st Bihar Published by: 7 Updated Thu, 11 Jul 2019 10:56:59 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : सूबे के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. कई नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. इस वक्त खबर सामने आ रही है मोतिहारी जिले से जहां एक बाइक सवार युवक बाइक सहित नदी में गिर गया है. नदी में दोनों लापता हो गए हैं. प्रशासन की ओर से खोजबीन जारी है. पूरी घटना जिले के ढाका के ऑफिस घाट की है. जहां मोटरसाइकिल से जा रहे युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बाइक सहित युवक नदी में जा गिरा. जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक ढाका से बैरगनिया जा रहा था तभी अचानक वह हादसे का शिकार हो गया. नदी के तेज बहाव में वह लापता हो गया. इस हादसे से घर में मातम पसरा है. घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ ने गोताखोरों को बुलाया है. युवक को ढूंढने की कोशिश की जा रही है. मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट