Bihar Crime News: युवक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने मर्डर के बाद ईंट से कूचा; नहीं पहुंची पुलिस

Bihar Crime News: युवक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने मर्डर के बाद ईंट से कूचा; नहीं पहुंची पुलिस

GOPALGANJ: गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (murder) कर दी। बदमाशों ने पहले युवक को गोली मारी और उसके बाद ईंट-पत्थर से कूचकर उसकी जान ले ली। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।


दरअसर, घटना थावे थाना क्षेत्र के गोपलामठ की है। मृतक की पहचान सिकंदर राम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वारदात के कई घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है। 


घटना को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस अगर सजग होती तो अपराधियों का मनोबल इतना नहीं बढ़ता। बेखौफ अपराधी लगातार संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं बावजूद इसके पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है।