Bihar Accident News: सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने किया भारी हंगामा

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Mon, 16 Dec 2024 09:20:40 PM IST

Bihar Accident News: सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने किया भारी हंगामा

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर में साइकिल सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। घटना मीठनपुरा थाना क्षेत्र के प्रिंसटाईन स्कूल के पास की है।


स्थानीय लोग ने बताया कि मिट्टी लादकर शहर में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले ट्रैक्टर काफी तेजी से आते हैं, जिसके कारण यह घटना हुई है। इतनी तेजी से ट्रैक्टर लेकर चालक आ रहा था कि साइकिल सवार को संभालने का भी मौका नहीं दिया और कुचल दिया जिसे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई।


दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम को समाप्त करा दिया है।