Bihar News: शराब पार्टी के बाद युवक की बेरहमी से हत्या, आपसी रंजिश में मर्डर की आशंका

Bihar News: शराब पार्टी के बाद युवक की बेरहमी से हत्या, आपसी रंजिश में मर्डर की आशंका

GAYA: गया में एक बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर उसके शव को बधार में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल से देसी शराब बनाने के साक्ष्य मिले हैं। शराब पार्टी के बाद युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना गुरुआ थाना क्षेत्र के फुलसाथर गांव की है।


मृतक की पहचान फुलसाथर गांव निवासी 30 वर्षीय रामाशिष यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। सोमवार को वह अपने घर से खेत की तरफ गया था। उसके बाद वापस घर नहीं लौटा और बाद में उसका शव मिला है। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है।


मृतक के परिजनों का कहना है कि रामाशीष को पहले शराब पिलाई गई और फिर गमछे से गला घोंट कर मार दिया गया। मृतक के गले पर गहरे निशान पाए गए हैं। पुलिस को मौके पर देसी शराब बनाने के प्रमाण मिले हैं। घटनास्थल से तीन जोड़ी चप्पल बरामद हुई हैं, जिनमें से एक महिला की और दो पुरुषों की बताई जा रही है। 


पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए टंडवा गांव की एक महिला को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है। घटना स्थल के लिए एसएसपी सिटी रवाना हो चुकी हैं। परिजनों और ग्रामीणों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है।


लोगों का आरोप है कि इलाके में अवैध शराब का कारोबार बढ़ता जा रहा है, जिससे अपराध की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। उधर, मृतक  के परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिवार के लोगों का कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द हत्यारों को को गिरफ्तार करे। पुलिस ने हत्या के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई है। 

रिपोर्ट- नितम राज (गया)