योगी की लोकप्रियता से डर गए नीतीश, सुशील मोदी बोले- सरकार के कलंक को धोएगी बीजेपी

योगी की लोकप्रियता से डर गए नीतीश, सुशील मोदी बोले- सरकार के कलंक को धोएगी बीजेपी

PATNA: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में मशहूर कवयित्री अनामिका जैन अंबर को काव्यपाठ से रोके जाने के मामले को लेकर बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोचा है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार ने दिनकर की धरती को अपमानित करने का काम किया है। नीतीश सरकार के इस कलंक को धोने के लिए बीजेपी जल्द ही अनामिका जैन अंबर को सम्मानित करेगी।


बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि अनामिका ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर कुछ गीत लिखे थे, जिसे नीतीश कुमार बर्दास्त नहीं कर सके। उत्तर प्रदेश की जनता की जो भावना सीएम योगी के प्रति है उसे अनामिका ने गीतों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि सीएम योगी की लोकप्रियता से नीतीश कुमार डर गए हैं, इसी का नतीजा है कि सोनपुर मेला में अनामिका अंबर को काव्यपाठ करने से रोक दिया गया।


उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान कांग्रेस सरकार ने जनकवि नागार्जुन को जेल में डाला था। उसी कांग्रेस से हाथ मिलाने वाले नीतीश-लालू की सत्ता आज युवा कवियित्री को मंच से उतार रही है। उन्होंने कहा कि तानाशाही के खिलाफ लड़ने वाले जेपी आंदोलन से निकले नीतीश कुमार अब खुद तानाशाही पर उतर गए हैं। अनामिका को काव्यपाठ करने से रोकना हिंदी और अभिव्यक्ति की आजादी का अपमान है। सुशील मोदी ने कहा है कि जल्द ही बीजेपी कार्यक्रम आयोजित करेगी और अनामिका को सम्मानित कर नीतीश सरकार के कलंक को मिटाएगी।