विश्व योग दिवस आज : PM मोदी ने देशवासियों को किया संबोधित, बोले.. योग का संयम कोरोना से लड़ने में आत्मबल देता है

विश्व योग दिवस आज : PM मोदी ने देशवासियों को किया संबोधित, बोले.. योग का संयम कोरोना से लड़ने में आत्मबल देता है

DELHI : आज विश्व योग दिवस है। योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सवेरे देशवासियों को संबोधित किया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि योग का महत्व आज ना केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया समझ रही है। हमारे यहां से निकली योग की पद्धति ने आज दुनिया भर के लोगों का ध्यान ना केवल अपनी तरफ खींचा है बल्कि अब ज्यादा लोग इससे जुड़ने लगे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनका हमने सामना किया उसके बाद यह बेहद जरूरी हो गया है कि सभी अपनी सेहत पर ध्यान दें और एम्युनिटी सिस्टम को मजबूत रखें। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग हमें संयम सिखाता है और कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में संयम सबसे महत्वपूर्ण मंत्र है। प्रधानमंत्री ने कहा कि योग करने से हमारे आत्मबल में इजाफा होता है और यही आत्मबल कोरोना से मुकाबले में हमारे पास सबसे बड़ा हथियार है। मैंने फ्रंटलाइन वारियर्स से जब कभी भी बात की उन्होंने योग के बारे में अच्छी राय दी। फ्रंटलाइन वारियर्स ने कहा कि उन्हें योग से आत्मबल मिलता है। पीएम मोदी ने कहा कि आज मेडिकल साइंस भी योग की सलाह देता है। अनुलोम-विलोम और प्राणायाम जैसे आसनों के जरिए हम हीलिंग को बढ़ावा दे सकते हैं। 


प्रधानमंत्री मोदी ने योग दिवस के मौके पर अपने संबोधन में कहा कि देश के ऋषि मुनि पहले से ही योग को लेकर अपने विचार रखते रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि योग का मतलब केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं है बल्कि मानसिक रूप से स्वस्थ रखना भी योग से खिलाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि योग भारत की देन है और योग से मिलने वाली सकारात्मक ऊर्जा हमें कमजोर नहीं कर सकती।