DELHI: यस बैंक के परेशान हजारों कस्टमर के लिए राहत की खबर हैं. 18 मार्च के बाद कस्टमर पहले की तरह पैसा निकाल सकते हैं. सरकार ने यस बैंक पुनर्गठन योजना को नोटिफाई कर दिया है.
3 अप्रैल तक लगी थी रोक
यस बैंक की आर्थिक स्थिति खराब होने पर आरबीआई ने बैंक के कस्टमर को एक माह के अंदर 50 हजार रुपए से अधिक रुपए की निकाली पर रोक लगा दिया था. यह आदेश 3 अप्रैल तक के लिए था, लेकिन इससे पहले ही लोगों को राहत मिलने वाली है. रोक के कारण हजारों कस्टमर परेशान हैं. बैंक के सामने रोज पैसा निकालने के लिए लाइन लग रही थी. जिससे अब लोगों को मुक्ति मिलेगी.
राणा कपूर के खिलाफ कई मामले
बैंक के फाउंडर और पूर्व सीईओ राणा कपूर के खिलाफ ईडी ने केस दर्ज करने के बाद पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. कूपर पर डीएचएफएल पर 79 फर्जी कंपनियों और एक लाख फर्जी ग्राहकों की मदद से लगभग 13,000 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने का आरोप है. यस बैंक को साल 2004 में राणा कपूर और अशोक कपूर ने शुरू किया था. बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों से यस बैंक के जमाकर्ताओं को पैसे निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एटीएम से लेकर इंटरनेट बैंकिंग सेवा तक ठप बंद हो गई है.