1st Bihar Published by: Updated Sun, 08 Mar 2020 09:15:23 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : होली के मौके पर यस बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. जिसके बाद अब यस बैंक के ग्राहकों को ठोड़ी राहत मिलेगी. अब यस बैंक के ग्राहक किसी भी बैंक के एटीएम से फिर से पैसा निकाल सकते हैं.
बता दें कि आर्थिक संकट से जूझ रहे YES बैंक ने इससे पहले यह सुविधा अपने खाताधारकों से वापस ले ली थी. लेकिन अब बैंक के तरफ से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है कि बैंक के ग्राहक किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं.
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई में यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर से पूछताछ करते हुए गिरफ्तार कर लिया था. वहीं शुक्रवार की रात को यस बैंक के संस्थापक के आवास पर छापेमारी की थी और मुंबई में उनके समुद्र महल स्थित आवास पर छापेमारी की गई.