'ये इधर सुनिए, ये सब क्या हो रहा है... ', नल- जल योजना की शिकायत सुन गुस्से से लाल हुए CM नीतीश, अधिकारी को बुलाकर लगाई क्लास

'ये इधर सुनिए, ये सब क्या हो रहा है... ', नल- जल योजना की शिकायत सुन गुस्से से लाल हुए CM नीतीश, अधिकारी को बुलाकर लगाई क्लास

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार कार्यक्रम में मौजूद हैं इस दौरान सीएम कई विभागों से जुड़ी शिकायतों को सुन रहे हैं और उसका निपटारा भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम नीतीश के पास आज उनके ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना को लेकर एक शिकायत पहुंची जिसके बाद से हम पहले अच्छी तरह शिकायतों को सुनें उसके बाद इससे संबंधित अधिकारियों को बुलाकर जमकर क्लास लगाई है।


सीएम नीतीश ने कटिहार से आए एक युवक की शिकायतों को पहले गौर से सुना उसके बाद अपने अधिकारियों को बुलाकर कहा कि - ये इधर आइए, इधर आइए। नल जल योजना का पंचायती वाला क्या कर रहा है। महापर्व छठ और दिवाली के टाइम भी पानी नहीं पीने लायक रहता है। ऐसे कैसे हो रहा है क्या चल रहा है।


जिसके बाद अधिकारी पहले सीएम की बातों को अच्छी तरह सुनते हुए नजर आए उसके बाद अधिकारी ने कहा कि - सर त्योहार के समय समस्या हो रही है। इसको ऊंचे ऊंचे स्तर पर देखना होगा। इस दौरान अधिकारी लगभग 2 बार फरियादी को इशारा करते हैं कि वह उनके पास चले लेकिन कागजात सीएम के हाथ में रहता है।इसलिए अधिकारी भी खड़े रहते हैं।


यही नहीं इसके बाद सीएम नीतीश कुमार आदेश देते हैं कि पीएचडी विभाग को फोन लगाया जाए। उसके बाद इधर जल नल जल योजना से संबंधित अधिकारी इशारा करते हैं पीएचडी विभाग के अधिकारी को किसी अब नीतीश कुमार उनको फोन कर रहे हैं और फोन उठाया जाए। उसके बाद भी हम उनको सारी बात बताते हैं और फिर इस मामले में तुरंत एक्शन लेने को कहते हैं।