PATNA CITY: पटना सिटी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब सड़क धंसने से एक कंटेनर का पिछला चक्का गड्ढे में फंस गया। बीच सड़क पर ट्रक का चक्का धंसने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। अगमकुआं-शीतला माता मंदिर रोड के पास वाहनों की लंबी कतार लग गयी। इस प्रचंड गर्मी में वाहन चालक घंटों फंसे रहे।
वही मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस यातायात को बहाल करने में लगी रही। इसे लेकर लोगों की नाराजगी साफ देखने को मिली। कई श्रद्धालु शीतला मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे लेकिन इस भीषण गर्मी में वो कई घंटे तक जाम में फंसे रहे। जेसीबी की मदद से बीच सड़क में धंसे ट्रक के पिछले चक्के को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। वही ट्रक में फंसे खलासी को भी सुरक्षित निकाला गया। जिसके बाद कई घंटों से लगी जाम को हटाया जा सका।
बता दें कि नमामि गंगे योजना का काम इलाके में हुआ था। जिसके बाद जैसे-तैसे सड़क के गड्ढे को भर दिया गया। रोड के ऊपर से पीचिंग कर दी गई और नीचे के भाग को खाली छोड़ दिया गया। जिसके कारण आज यह हादसा हुआ। घंटों जाम में फंसे लोगों ने अपना गुस्सा नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों के प्रति दिखाया। कहा कि अधिकारियों की लापरवाही से कभी निर्माणाधीन पुल गिर जाती है तो कभी सड़क धंस जाता है। हर विकास योजनाओं में गड़बड़ घोटाला है। अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।