यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें एक माह तक रहेंगी रद्द, वाराणसी स्टेशन पर चल रहा ये काम

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें एक माह तक रहेंगी रद्द, वाराणसी स्टेशन पर चल रहा ये काम

PATNA : पूर्व मध्य रेल की दो जोड़ी ट्रेनें बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस व वाराणसी-शक्तिनगर/ सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस काे रद्द किया गया है। वाराणसी स्टेशन पर चल रहे यार्ड रिमॉडलिंग की वजह से यह ट्रेनें रद्द की गई है। इसके बाद अब एक बार फिर से इनकी अवधि को बढ़ा दिया गया है। बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस पिछले 16 फरवरी से रद्द है।  इसके बाद वापस से इसके परिचालन पर रोक लगा दी गयी है। चार बौद्धिक सर्किटों को जोड़ने वाली यह ट्रेन कैंसिल रहने के कारण बौद्ध टूरिस्टों को भारी परेशानी हो रही है। तो वहीं राजगीर से वाराणसी जाने वाले लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।


दरअसल, वाराणसी स्टेशन पर चल रहे यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल की दो जोड़ी ट्रेनों काे रद्द किया गया था, जिसकी अवधि फिर से एक माह के लिए बढ़ा दी गयी है। अब यह ट्रेनें 28 जुलाई तक रद्द रहेंगी।  वहीं दो जोड़ी ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया था, जिसकी अवधि में भी विस्तार किया गया है। 


मालूम हो कि, बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस राजगीर से खुलकर पटना, गया होते हुए वाराणसी तक जाती थी और वापसी में यही ट्रेन दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से होते हुए गया, पटना, नालंदा से होते हुए राजगीर पहुंचती थी। रेलवे के तरफ से गाड़ी सं. 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस - वर्तमान में यह ट्रेन दिनांक 28.06.2023 तक रद्द की गयी थी, जिसकी अवधि बढ़ाकर अब 29.06.2023 से 28.07.2023 तक की गयी है। इसके अलावा रेलवे के तरफ से 13343/ 45 वाराणसी-शक्तिनगर/ सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस अब 28 जुलाई तक रद्द रहेगी। 13344/ 46 शक्तिनगर/ सिंगरौली-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस भी अब 28 जुलाई तक रद्द रहेगी। 


इधर, गाड़ी संख्या 13347/ 13348 बरकाकाना- पटना- बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस गुरुवार से गुरारू स्टेशन पर भी रुकेगी। रेलवे के अनुसार 13347 बरकाकाना- पटना पलामू एक्सप्रेस 5:25 बजे गुरारू स्टेशन पहुंचेगी और वहां से 5:27 बजे आगे रवाना होगी। वहीं, 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस 23:02 बजे गुरारू पहुंचकर 23:04 बजे आगे रवाना होगी।