DESK : विश्व में कोरोना वायरस से तबाही मची हुई है. दुनिया भर में अब तक इस जानलेवा वायरस के कारण 55 हजार से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया है. वर्ल्ड में अब तक 1 मिलियन से भी ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए हैं. अमेरिका, स्पेन, इटली, जर्मनी, चीन, फ्रांस, ईरान, ब्रिटेन, स्विट्ज़रलैंड और टर्की विश्व के टॉप 10 प्रभावित देशों की सूची में शामिल हैं.
कोरोना वायरस के बारे में दुनिया भर के आंकड़े रिलीज करने वाली एक वेबसाइट के मुताबिक अब तक वर्ल्ड में 10 लाख 55 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. यानी कि अब कोरोना ने 1 मिलियन के आंकड़े को भी पार कर दिया है. वेबसाइट की ओर से जारी नए आंकड़े के मुताबिक अमेरिका में 257379, स्पेन में 117710, इटली में 115242, जर्मनी में 89126, चीन में 81620, फ्रांस में 59105, ईरान में 53183, ब्रिटेन में 38168, स्विट्ज़रलैंड में 19303 और टर्की में 18135 मामले सामने आये हैं.
इस वेबसाइट के मुताबिक दुनिया में अभी भी 7 लाख 76 हजार केस एक्टिव हैं. जबकि 55 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस जानलेवा बीमारी को दुनिया भर में 2 लाख 23 हजार लोगों ने मात दिया है. सबसे ज्यादा 13 हजार से ज्यादा मौत अब तक इटली में हुई है. इसके बाद स्पेन में लगभग 11 हजार और अमेरिका में लगभग साढ़े 6 हजार लोग इस वायरस से मरे हैं.