नो एंट्री में जा रही कार को जब पुलिवालों ने रोका, तो कार सवार ने पुलिसवालों को ही दे डाली वर्दी उतरवाने की धमकी

नो एंट्री में जा रही कार को जब पुलिवालों ने रोका, तो कार सवार ने पुलिसवालों को ही दे डाली वर्दी उतरवाने की धमकी

PATNA: राजधानी पटना में इन दिनों सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शहर के कई ईलाकों में दर्जनों पुलिस के जवान गाड़ियों को रुकवाकर उसकी जांच कर रहे हैं. इस बीच कोतवाली थाना इलाके के बिग बाजार के पास पुलिस की जांच के दौरान जब नो एंट्री जोन में जा रही कार को पुलिसवालों ने रुकवाया तो कार सवार युवक पुलिस पर ही अपनी धौंस जमाने लगे. कार सवार युवकों ने मौजूद पुलिसवालों की उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे डाली. हालांकि जब पुलिस ने सख्ती की तो युवकों की सारी हेकड़ी निकल गई. पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने के आरोप में कार सवार चारों युवकों को कोतवाली थाने ले गई और उनसे पूछताछ की. बता दें कि इस सघन वाहन चेकिंग अभियान के चलते वाहन चालकों में हड़कंप है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस के इस अभियान में अभी तक पुलिस ने लाखों रुपए बतौर जुर्माना वसूला है. पटना से राजन की रिपोर्ट