‘Sona Please Pickup The Phone..’ गर्लफ्रेंड ने बात करने से मना किया तो युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 17 Dec 2024 04:07:21 PM IST

‘Sona Please Pickup The Phone..’ गर्लफ्रेंड ने बात करने से मना किया तो युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम

- फ़ोटो

BETTIAH: खबर बेतिया से है, जहां प्रेमिका ने बात करने से मना किया तो प्रेमी ने जहर पी लिया है। घटना जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयमंगलापुर गांव की है। परिजनों ने युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज में भर्ती कराया, जहां से उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। 


युवक की पहचान जयमंगलापुर गांव निवासी अमरुद मियां के 18 वर्षीय बेटे राजा मियां के रूप में की गई है। युवक के पिता अमरुद मियां ने बताया कि उसका बेटा राजा गांव के ही एक लड़की से तीन महीने से प्यार करता था। इधर कुछ दिनों से उसने बात करने से माना कर दिया। जिससे नाराज होकर राजा ने जहर पी लिया है। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार शाम राजा जहर पीकर खेत में लेट गया। 


जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो वे आनन-फानन युवक को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। युवक नौवीं कक्षा का छात्र बताया गया है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सुजीत कुमार दास अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि एक युवक के जहर पीने की सूचना मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- संतोष कुमार