नेपाल से लाई जा रही 12 किलो चरस बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार पूर्णिया का GD.गोयनका पब्लिक स्कूल हर कसौटी पर खरा उतरा, निरीक्षण टीम ने की सराहना "रस्सी जल जाई लेकिन ऐंठन ना जाए"..बंगला खाली करने को लेकर आरजेडी के विरोध पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र नाथ वर्मा के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की नकदी-ज्वेलरी बरामद IAS संजीव हंस के करीबी ठेकेदार रिशुश्री पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 9 ठिकानों पर रेड में 33 लाख कैश बरामद बिहार की 10 लाख महिलाओं को इस दिन मिलेंगे 10-10 हजार रुपये, बाकी लाभार्थियों को कब आएगा पैसा जानिये? PATNA: श्वेत कान्ति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती, राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया गया BIHAR: आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व सांसद अजय निषाद आरोप मुक्त, MP-MLA कोर्ट से 6 साल बाद मिली बड़ी राहत BIHAR: PACS की मांग पर सरकार का सकारात्मक रुख, ब्याज-मुक्त अवधि 2 से 6 माह करने पर विचार एक्शन में BJP विधायक: मिड डे मील में गड़बड़ी को लेकर प्रधानाध्यापक की लगाई फटकार, कहा..मैं भी इसी समाज से आता हूं, बख्शूंगा नहीं
1st Bihar Published by: Updated Mon, 28 Feb 2022 07:53:47 AM IST
- फ़ोटो
DESK : टीम इंडिया इस समय अपने फुल फॉर्म में है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से कब्जा कर लिया है. भारतीय टीम ने रविवार को श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर टी-20 में लगातार 12वीं जीत दर्ज करके वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इससे पहले अफगानिस्तान ही ऐसा कर पाया है. लगातार मिल रही जीत से टीम इंडिया उत्साहित है साथ ही क्रिकेट के फैंस भी खुश हैं.
इससे पहले टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. टीम ने दोनों सीरीज 16 से 27 फरवरी के बीच खेली. यानी 12 दिन में टीम ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. इस साल टी20 वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में यह जीत टीम के लिए बेहद अहम है.
इस जीत का श्रेय श्रेयस अय्यर को जाता है. श्रेयस ने नाबाद 73 रन बनाए और घरेलू टी-20 सीरीज में लगातार 3 अर्द्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. श्रेयस मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज भी चुने गए. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों सीरीज में टीम की जीत के हीरो ये 5 खिलाड़ी रहे.
ईशान किशन की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठ रहे थे. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने शानदार वापसी की. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2 मैच में 53 की औसत से 105 रन बनाए. हालांकि चोट लगने के बाद वे तीसरे मैच में नहीं उतर सके. 89 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. स्ट्राइक रेट 148 का रहा. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वे 3 मैच में सिर्फ 71 रन बना सके थे.