वेस्टइंडीज के बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप

वेस्टइंडीज के बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप

DESK : टीम इंडिया इस समय अपने फुल फॉर्म में है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से कब्जा कर लिया है. भारतीय टीम ने रविवार को श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर टी-20 में लगातार 12वीं जीत दर्ज करके वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इससे पहले अफगानिस्तान ही ऐसा कर पाया है. लगातार मिल रही जीत से टीम इंडिया उत्साहित है साथ ही क्रिकेट के फैंस भी खुश हैं.


इससे पहले टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. टीम ने दोनों सीरीज 16 से 27 फरवरी के बीच खेली. यानी 12 दिन में टीम ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. इस साल टी20 वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में यह जीत टीम के लिए बेहद अहम है. 


इस जीत का श्रेय श्रेयस अय्यर को जाता है. श्रेयस ने नाबाद 73 रन बनाए और घरेलू टी-20 सीरीज में लगातार 3 अर्द्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. श्रेयस मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज भी चुने गए. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों सीरीज में टीम की जीत के हीरो ये 5 खिलाड़ी रहे.


ईशान किशन की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठ रहे थे. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने शानदार वापसी की. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2 मैच में 53 की औसत से 105 रन बनाए. हालांकि चोट लगने के बाद वे तीसरे मैच में नहीं उतर सके. 89 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. स्ट्राइक रेट 148 का रहा. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वे 3 मैच में सिर्फ 71 रन बना सके थे.