1st Bihar Published by: Updated Sun, 28 Feb 2021 08:50:17 PM IST
- फ़ोटो
KOLKATA : पश्चिम बंगाल के चुनाव में आरजेडी अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी. कोलकाता में मौजूद आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव सोमवार को ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं. इसके बाद आरजेडी बिना शर्त तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देने का एलान कर सकती है. आरजेडी ने कांग्रेस औऱ वाम दलों के साथ गठबंधन का इरादा छोड़ दिया है.
कांग्रेस-लेफ्ट का ऑफर ठुकराया
दरअसल पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के गठबंधन ने आरजेडी को साथ आने का न्योता दिया था. आरजेडी को चार सीट देने की भी बात कही जा रही थी. आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक लेफ्ट फ्रंट के नेताओं से कई राउंड की बातचीत भी कर चुके थे. लेकिन अब तेजस्वी यादव ने उस ऑफर को ठुकरा देने का फैसला लिया है. आरजेडी पश्चिम बंगाल के चुनाव में उम्मीदवार खड़े नहीं करेगी.
कल ममता से मुलाकात
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव कल यानि सोमवार को ममता बनर्जी से मिल सकते हैं. इस मुलाकात के बाद आरजेडी ये एलान करेगी कि वह तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करने जा रही है. ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से भी तेजस्वी यादव की बात हुई है. रविवार को कोलकाता में तेजस्वी ने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में आरजेडी नेताओं को कहा गया कि वे बीजेपी को हराने के लिए कुर्बानी देने को तैयार रहें.
इस बाबत पूछे जाने पर आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव औऱ बंगाल के प्रभारी श्याम रजक ने कहा कि पार्टी ने फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है. लेकिन आरजेडी की पहली प्राथमिकता बीजेपी को हराने की है. श्याम रजक ने बताया कि तेजस्वी यादव ममता बनर्जी से मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि वैसे भी ममता बनर्जी का लालू परिवार के साथ पारिवारिक संबंध रहा है. अगर मुलाकात होती भी है तो इसमें सिर्फ राजनीति नहीं तलाशा जाना चाहिये.