KOLKATA: बीजेपी विधायक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. जिसके बाद पार्टी ने ममता सरकार पर हमला बोला है. पार्टी ने इस मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
12 घंटे का बुलाया बंद
बीजेपी के हेमताबाद से विधायक देवेंद्र नाथ रे की संदिग्ध मौत पर बीजेपी ने आज 12 घंटे का उत्तर बंगाल बंद बुलाया है. बीजेपी पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्यपाल से मुलाकात कर सीबीआई जांच की मांग की है.
नड्डा ने की निंदा
विधायक की मौत के बाद के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मामले को लेकर ट्वीट किया है कि पश्चिम बंगाल के हेमटाबाद से भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ रे की संदिग्ध जघन्य हत्या बेहद चौंकाने वाली और घटिया है. यह ममता सरकार में गुंडा राज और कानून व्यवस्था की विफलता की बात करता है. लोग भविष्य में इस तरह के सरकार को माफ नहीं करेंगे.
हत्या का लगाया आरोप
बीजेपी विधायक की सोमवार को अपने घर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले थे. उनके परिवार और पार्टी ने हत्या का आरोप लगाया है. आरोप लगा है कि दोनों ने टीएमसी को इस हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है. वही, पुलिस ने कहा कि देबेंद्र नाथ रे का शव जिले के हेमताबाद इलाके के बिंदल गांव में उनके घर के निकट एक दुकान के बाहर बरामदे की छत से लटकता मिला. उनकी उम्र करीब 65 साल थी. मृतक के शर्ट की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें मौत के लिए दो लोगों को जिम्मेदार ठहराया गया है.