अम्फान से रेलवे पर बढ़ा खतरा, लोहे के चेन से बांधे गए ट्रेन के कोच

अम्फान से रेलवे पर बढ़ा खतरा, लोहे के चेन से बांधे गए ट्रेन के कोच

DESK: अम्फान तूफान से रेलवे को खतरा बढ़ गया है. पश्चिम बंगाल में 185 किमी की प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलेगी. जिसके कारण हावड़ा में इससे पहले ही  रेलवे के कोचों को लोहे की चेन से ट्रैक में बांधा जा रहा है. 

बताया जा रहा है कि शालीमार साइडिंग में कई ट्रेन के कोच लॉकडाउन के कारण खड़ी है. ऐसे में तूफानी हवाओं के कारण यह कोच ट्रैक से आगे न बढ़े इसको लेकर चेन को ताले से बांध गए है. 



बढ़ सकता है खतरा

रेलवे कर्मियों के बताया कि अगर कोच को अगर चेन से नहीं बांधा जाएगा तो बिना इंजन के ही तूफानी हवाओं के कारण कोच ट्रैक पर दौड़ सकता है. ऐसे में इस कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो सकता है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए रेलवे पहले से ही तैयार है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में जोरदार बारिश होगी और समुद्र में उंची लहरे उठेंगी. इसको लेकर एनडीआरएफ की 19 टीम को पश्चिम बंगाल में स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया गया है.