GAYA : बड़ी खबर गया से है जहां बेखौफ अपराधियों ने वार्ड पार्षद के घर जमकर गोलीबारी की है. इस हमले में घर की 2 महिलाओं को गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि गया के कोतवाली थाना इलाके के तुतबाड़ी में वार्ड संख्या 13 के पार्षद राहुल कुमार के घर पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. उस वक़्त घर मे सिर्फ महिलाएं थी. गोली की आवाज सुन कुछ महिलाएं छत पर निकली तो दो महिलाओं के पैर में गोली के छर्रे लग गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
घटना के बाद आक्रोशित लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा कर रहे थे पर पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. स्थिति तनावपूर्ण होते देख गया डीएम, एसएसपी, एसडीओ सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
एसएसपी ने बताया कि 2 गुटो में लड़ाई हुई है जिसमें 2 लोग घायल हुए है. मामले की छानबीन की जा रही है, जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.