PATNA : लगभग दो महीने तक पार्टी दफ्तर से दूर रहने वाले प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह आखिरकार अगले हफ्ते काम पर लौट जाएंगे। जगदानंद सिंह को लेकर चल रहा सारा कंफ्यूजन लालू यादव ने सिंगापुर जाने से पहले खत्म कर दिया था। जगदा बाबू कि नाराजगी की खबरों के बीच लालू यादव ने उनसे दिल्ली में दो दफे मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद ही तय हो गया था कि जगदा बाबू अपने पद पर बने रहेंगे। लालू यादव ने सिंगापुर रवाना होने से पहले जगदानंद सिंह को बड़ा टास्क भी दिया है और अब पार्टी के जानकार बता रहे हैं कि जगदानंद सिंह सोमवार से शुरू होने वाले नए हफ्ते में कभी भी पार्टी दफ्तर पहुंच सकते हैं।
जगदानंद सिंह की वापसी के पहले शनिवार को ही इसकी तैयारी प्रदेश कार्यालय में देखने को मिली। जगदानंद सिंह के भविष्य को लेकर पार्टी कार्यालय में संशय की स्थिति थी लेकिन लालू यादव के सिंगापुर रवाना होने के साथ यह तय हो गया है कि जगदा बाबू अब पार्टी दफ्तर पहुंचेंगे। जगदानंद सिंह शनिवार को दिल्ली से पटना भी पहुंच चुके हैं। आज रविवार का दिन है लिहाजा वह पार्टी दफ्तर जाएंगे इसकी उम्मीद नहीं है। रविवार को पार्टी कार्यालय में अवकाश का दिन होता है।
वापसी के बाद जगदानंद सिंह के लिए पहला काम नई कमेटी का गठन करना होगा। जगदानंद सिंह के ऊपर यह जिम्मेदारी है कि वह प्रदेश की नई कमेटी और पुरुषों का नए सिरे से गठन करें लालू यादव ने भी इस बाबत उन्हें जिम्मेदारी दी है। लालू यादव और लालू यादव की मौजूदगी में इस पर चर्चा कर चुके हैं। माना जा रहा है कि इस बार आरजेडी में कई नए चेहरों को तवज्जो मिलेगी संगठन में सालों से जमे ऐसे पुराने चेहरों को किनारे भी किया जा सकता है, जो पार्टी की छवि को अपने बड़बोलेपन से नुकसान पहुंचाते रहे हैं। संगठन में अब सत्ता पक्ष के अंदर आने के बाद समीकरण में फिट बैठने वाले नेताओं को तेजस्वी तरजीह देना चाहते हैं हालांकि जगदानंद सिंह भी पार्टी के ऐसे साथियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देंगे जो मुखर होकर जनता के हित की बात करते रहे हैं।