PATNA: सीपीआई-सीपीएम के नेताओं ने आज आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आयी है। सीपीआई सीपीएम के नेता आरजेडी दफ्तर आये थे। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से उनकी मुलाकात हुई है। मीटिंग में इस बात पर सहमति बनी कि सभी सीटों पर सबलोग मिलकर चुनाव लड़ंगे।
बिहार में 243 सीटों पर महागठबध्ंान चुनाव लड़ेगी। रही बात सीटों की तो कौन कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगा यह समय आने पर तय हो जाएगा। एक चीज क्लियर है महागठबंधन में सारे वाम दल शामिल रहेंगे। आपको बता दें कि आज वामपंथी दलों के नेता राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात करने राजद कार्यालय पहुंचे.
काफी लंबे समय तक उनकी बैठक चली और बैठक समाप्त होने के बाद सीपीआई और सीपीएमएल ने आख़िरकार ये ऐलान कर दिया कि इस बार चुनाव में वामपंथी दलों का साथ महागठबंधन को मिलने वाला है ताकि सभी मिलकर बिहार में एनडीए को पछाड़ सकें.