ब्रेकिंग न्यूज़

MUZAFFARPUR: HAM के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संतोष सुमन बोले..विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बनाया जाएगा मजबूत BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल

वाह रे बिहार बीजेपी: जेडीयू के मंत्री और राजद के नेता को बता दिया अपना प्रदेश पदाधिकारी, पूरे पटना में लगा दिया होर्डिंग-पोस्टर

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 11 Aug 2023 04:30:34 PM IST

वाह रे बिहार बीजेपी: जेडीयू के मंत्री और राजद के नेता को बता दिया अपना प्रदेश पदाधिकारी, पूरे पटना में लगा दिया होर्डिंग-पोस्टर

- फ़ोटो

PATNA: बिहार बीजेपी ने आज ऐसा कारनामा कर दिखाया, जैसा बिहार के किसी दूसरी राजनीतिक पार्टी ने पहले कभी नहीं किया होगा. बिहार मे बीजेपी के पदाधिकारियों की नयी टीम घोषित हुई है. बीजेपी नेताओं ने पार्टी के नये पदाधिकारियों में जेडीयू कोटे के एक मंत्री औऱ राजद के एक नेता को भी शामिल कर लिया. इस मामले में भाजपा को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. राजद के नेता ने तो बीजेपी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करा दिया है.


बीजेपी के कारनामे से लोग हैरान

बिहार में बीजेपी ने दो दिन पहले अपनी प्रदेश कमेटी की घोषणा की है. इसमें कुल 38 नेता को उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री से लेकर दूसरी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. आज इन नये पदाधिकारियों के स्वागत में पूरे पटना में होर्डिंग-बैनर लगाया गया. प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने भी बड़े बड़े होर्डिंग लगाये गये. लेकिन पार्टी के ही कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इस होर्डिंग और बैनर को देखा तो हैरान रह गये.


मंत्री रत्नेश सदा औऱ राजद नेता उपेंद्र प्रसाद का फोटो लगाया

भाजपा ने अपने नये पदाधिकारियों के स्वागत में लगाये गये होर्डिंग में राज्य सरकार में मंत्री रत्नेश सदा का फोटो लगा दिया. यानि रत्नेश सदा को भी भाजपा का पदाधिकारी बना दिया गया. जबकि वे जेडीयू के विधायक औऱ मंत्री हैं. मामला यहीं तक नहीं रूका. भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों के पोस्टर, होर्डिंग में राजद के नेता उपेंद्र प्रसाद की भी तस्वीर लगा दी गयी. उपेंद्र प्रसाद छात्र राजद के अध्यक्ष के साथ साथ विधान पार्षद रह चुके हैं. पिछला लोकसभा चुनाव भी उन्होंने लड़ा था. अभी भी वे राजद के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हैं. लेकिन बीजेपी ने उन्हें अपना प्रदेश पदाधिकारी बना लिया.


थाने में दर्ज करायी शिकायत

बीजपी की होर्डिंग में अपनी तस्वीर देख कर हैरान हुए राजद नेता उपेंद्र प्रसाद ने पुलिस में शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि उनकी छवि धूमिल करने के लिए बीजेपी ने अपने पोस्टर में उनकी तस्वीर छापी है. जबकि उनका कभी बीजेपी से कोई संबंध नहीं रहा. बीजेपी के पोस्टर में तस्वीर छापे जाने से उनकी मानहानि हुई है. लिहाजा पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई करे. उपेंद्र प्रसाद ने बीजेपी के नेता विजय यादव, रणजीत सिंह और सामंत चौधरी को अभियुक्त बनाया गया है.


छुटभैये नेताओं के फेरे में फंसी भाजपा

इस मामले में बीजेपी की भारी फजीहत हो रही है. प्रदेश भाजपा ने कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. लेकिन पार्टी नेताओं ने बताया कि छुटभैये नेताओं ने पार्टी की फजीहत करा दी है. ऐसे होर्डिंग पार्टी की ओर से नहीं लगाये गये हैं औऱ ना ही उन्हें लगाने से पहले पार्टी की अनुमति ली गयी. पार्टी होर्डिंग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है.