वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी और बोटिंग पर लगी रोक, जानिए.. पूरी वजह

वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी और बोटिंग पर लगी रोक, जानिए.. पूरी वजह

BAGAHA: वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। वीटीआर प्रशासन ने 26 जून से 26 सितंबर तक जंगल सफारी, साइकिल सफारी और बोटिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है। बिहार में मानसून के सक्रिय होने और बारिश के कारण सफारी के रास्ते खराब होने को लेकर यह फैसला लिया गया है। वीटीआर में आने वाले पर्यटक अब 26 सितंबर तक इसका लुत्फ नहीं उठा सकेंगे।


वन संरक्षक सह क्षेत्रीय निदेशक डॉ. नेशामणी के ने बताया कि मानसून सक्रिय होने के वजह से बारिश शुरू हो गई है। बारिश के कारण वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के जंगल सफारी और साईकिल सफारी का रास्ता खराब हो जाता है। भारी बारिश के कारण गंडक नदी का जलस्तर बढ़ जाता है।


ऐसे में जंगल सफारी और बोटिंग जोखिम भरा हो सकता है। जिसको देखते हुए 26 सितंबर तक जंगल सफारी, साइकिल सफारी और बोटिंग पर रोक लगाई गई है। उन्होंने बताया कि पर्यटकों के लिए रूम बुकिंग, ईको पार्क, कौलेश्वर झुला व मठ मंदिर खुले रहेंगे।