PATNA: बिहार में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. लेकिन इसकी चिंता छोड़ तेजप्रताप यादव भगवान कृष्ण की भक्ति में जुटे हुए हैं. वह इन दिनों धोती कुर्ता और गमछी लेकर वृंदावन की गलियों में घूम रहे हैं.
12 लोगों के साथ पहुंचे वृंदावन
तेज प्रताप यादव वृंदावन में तीन दिनों से हैं. उनके साथ में करीब 12 लोग है. जो उनके साथ में रहते हैं. तेजप्रताप कई दुकानों पर जाकर भगवान राधाकृष्ण, सालिग्राम और श्रीनाथजी की मूर्ति खरीदी. इसके बाद मूर्तियों के लिए लोई बाजार से श्रृंगार और पोशाकें खरीदीं तीन घंटा बाजार करने के बाद फिर वह रमणरेती स्थित एक गेस्ट हाउस चले गए. सभी लोग यही पर ठहरे हुए है.
पैदल घूमते रहे तेजप्रताप
तेजप्रताप यादव वृंदावन के रमणरेती क्षेत्र स्थित इस्कॉन मंदिर, इस्कॉन की गौशाला और रंगजी मंदिर बाजार और लोई बाजार में आम श्रद्धालुओं की तरह घूमते दिखे. बता दें कि इससे पहले भी कई बार तेजप्रताप यादव वृंदावन जाते रहते हैं. उनके साथ कई लोग भी वृंदावन जाते हैं. तेजप्रताप यादव महुआ से विधायक हैं. इस साल के अंत तक बिहार में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. लेकिन वह अपने वोटरों से फिलहाल दूर है.