बिहार चुनाव : वोटिंग में ट्विटर वार, जानिए.. वोटिंग की सुबह किस नेता ने क्या कहा

बिहार चुनाव : वोटिंग में ट्विटर वार, जानिए.. वोटिंग की सुबह किस नेता ने क्या कहा

PATNA : बिहार में आज दूसरे चरण के मतदान के बीच सभी राजनीतिक दल के नेताओं ने अपने-अपने तरीके से वोटरों के सामने अपील की है। वोटिंग मॉर्निंग में सुबह सवेरे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ-साथ जेडीयू के नेता और मंत्री नीरज कुमार ने ट्वीट किया है। 


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सुबह सवेरे ट्वीट करते हुए लोगों से बदलाव के लिए वोट करने की अपील की है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था के साथ-साथ विकसित बिहार के लिए मतदान अवश्य करें। नए दौर में नए बिहार के लिए बदलाव अति आवश्यक है। एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि पिछले 15 सालों में बिहार बदनाम से बदहाल हो गया। पलायन रोजगार बाढ़ जैसी समस्याओं में कोई सुधार नहीं हुआ। शिक्षक और बच्चे दोनों उदास जीवन जी रहे हैं। प्रवासी बिहारी दूसरे प्रदेश में बताने में शर्माते हैं कि वह बिहारी हैं। आज फिर लोकतंत्र में मौका दिया है अपनी तकदीर बदलने का वक़्त है।नीतीश कुमार के बौखलाहट में है और यह बात किसी से छिपी नहीं है। जनता ने उन को नकार दिया है चिराग ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि बिहार को और बर्बाद ना होने दें और बदलाव के लिए वोट करें। 


उधर जेडीयू नेता और मंत्री नीरज कुमार ने सुबह सवेरे तेजस्वी यादव और चिराग पासवान दोनों पर पलटवार किया है। नीरज कुमार ने कहा है कि बीजेपी और एनडीए के सभी घटक दलों के साथ एकजुटता दिखाते हुए मुख्यमंत्री पद पर नीतीश कुमार जी को उम्मीदवार बनाया लेकिन चिराग पासवान और तेजस्वी यादव एक सुर में उन्हें हटाने का राग अलाप रहे हैं। नीरज कुमार ने कहा है कि कोई भूल सकता है कि जंगलराज के दौर में किस तरह से फिरौती और अपहरण के लिए वारदात हुई थी।