PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही है जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पहले सुबह सुबह के वित्त मंत्री विजय चौधरी से मिलने उनके आवास पहुंचे जहां इन दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक मुलाकात हुई और उसके बाद सीएम नीतीश कुमार अपने काफिले के साथ सीएम आवास रवाना हो गए।
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 31 अगस्त को विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने मुंबई जाने वाले हैं। इससे पहले बिहार में जातीय जनगणना भी करवाई जा रही है और इससे संबंधित सारे खर्चों का ब्योरा वित्त विभाग को ही देखना है। ऐसे में अब आज सीएम नीतीश कुमार वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी से मिलने पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि, सीएम नीतीश कुमार जब भी किसी समस्या में नजर आते हैं या फिर उन्हें किसी तरह की कोई अधिक राजनीतिक सलाह की जरूरत होती है तो फिर वह विजय चौधरी की ओर करते हैं और विजय चौधरी उनके अच्छे मित्र होने के नाते उनकी समस्याओं का समाधान भी बखूबी तरीके से करते हैं। जब विपक्षी एकता की बैठक से पहले आम आदमी पार्टी ने बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है तो ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश कुमार इन्हीं बातों को लेकर विजय कुमार चौधरी से मिलने उनकी आवाज पहुंचे हैं। ऐसा कहा जा रहा कि विजय कुमार चौधरी इस मामले को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से बातचीत करें।