विश्व योग दिवस पर बोले उपेंद्र कुशवाहा..हम एक दिन योगा नहीं बल्कि रोज करते हैं, किसी के कहने पर नहीं करेंगे

विश्व योग दिवस पर बोले उपेंद्र कुशवाहा..हम एक दिन योगा नहीं बल्कि रोज करते हैं, किसी के कहने पर नहीं करेंगे

DESK: कल मंगलवार यानी 21 जून को हम सभी विश्व योग दिवस के रूप में मनाते हैं। इस दिन लोग योगा कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं। स्वस्थ्य रहने के लिए योग को अपनाने का संदेश देते हैं। लेकिन इसे लेकर अब सियासत भी तेज हो गयी है। जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा कल योग दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि योग का अधिक से अधिक प्रचार हो यही योग दिवस का उद्धेश्य है। हमलोग एक दिन योग करने वालों में से नहीं है। ना ही दिखावे के लिए हम योग करते हैं। 


जब पूछा गया की जेडीयू योग से क्यों दूरी बनायी हुई है तो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ऐसी बात नहीं है। योग से दूसरी कहां हम लोग बना कर रहे हैं। हम किसी के कहने से योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने वाले नहीं हैं और ना ही दिखाने के लिए योग करने वाले हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम एक दिन योगा नहीं करते बल्कि रोज योग करते हैं। कल भी करेंगे बाकि दिन भी करते रहेंगे।