RANCHI : ईडी ने सेना के कब्जेवाली जमीन मामले में व्यापारी विष्णु अग्रवाल को समन जारी किया है। ईडी ने विष्णु अग्रवाल को 21 जून को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही ईडी की टीम में सेना के कब्जेवाली जमीन और हेहल अंचल की बजरा स्थित जमीन के मामले में प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा तैयार की गयी जांच रिपोर्ट की कॉपी भी राज्य सरकार से मांगी है।
दरअसल, विष्णु अग्रवाल पर चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन फर्जी कागजात के आधार पर खरीदने का आरोप है। जमीन के रैयत के नाम में मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ की गई थी। इसमें रांची के तत्कालीन उपायुक्त छवि रंजन और नेताओं व नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश ने भी मदद की थी। विष्णु अग्रवाल ने इसके लिए मोटी रकम का भुगतान भी किया था। उन्होंने छवि रंजन का गोवा टूर भी कराया था, जिसकी पुष्टि ईडी की छानबीन में पूर्व में ही हो चुकी है। प्रेम प्रकाश अवैध खनन के गत वर्ष ही ईडी के हाथों गिरफ्तार हुआ था और तब से ही वह जेल में है।
पूर्व में विष्णु अग्रवाल को आठ मई को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। वे कार्यालय गए भी थे, लेकिन बीमारी की वजह से उन्होंने समय की मांग की थी। बताया जा रहा है कि ईडी उनसे लंबी पूछताछ करेगी। उनसे रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन व प्रेम प्रकाश से रिश्ते, विवादित जमीनों की खरीद-बिक्री मामले के अलावा फर्जीवाड़ा करने में सहयोग करने वालों के बारे में ईडी ने जानकारी लेगी।