BAGHA: बिहार के बगहा से खबर आ रही है जहां पुलिस ने शराब कारोबार के खिलाफ छापेमारी कर पुलिस ने बड़े सिंडिकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी की 30 बाइक के साथ 60 लीटर देशी शराब को जब्त किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है.
इलाके में हो रही बारिश के बीच बगहा SP को मिली गुप्त सुचना के अधार पर चोरी की बाइक और अवैध देसी चुलाई शराब निर्माण को लेकर बड़ी कार्रवाई की. एसपी किरण कुमार जाधव ने एएसपी अभियान के साथ मिलकर स्वयं ही मधुबनी गांव पहुंचे और छापेमारी शुरू कर दी. जहां पुलिस की टीम को देखते ही शराब कारोबारी औ चोर घर छोड़कर फरार हो गए.
करीब 4 घंटे तक चली छापेमारी में 60 लीटर देसी शराब को जब्त किया गया साथ ही शराब के कारोबार मैं इस्तेमाल इस बाइक को भी मौके से बरामद किया गया. बारिश के बावजूद पुलिस की कार्रवाई चलती रही.
इस कार्रवाई पर बगहा SP किरण गोरख जाधव ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर रामनगर थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में कार्रवाई हुई है. जिसमे 30 से अधिक बाइक को जब्त कर रामनगर थाना ले जाया गया है. जिस बाइक का पेपर होगा उसे छोड़ दिया जाएगा. जो बाइक चोरी की होगी उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.