MOTIHARI: अन्तरजिला बैंक लूटेरा गिरोह का उद्भेदन पूर्वी चम्पारण पुलिस ने किया है. बैंक लूट कांड का सरगना वैशाली जिला परिषद का उपाध्यक्ष पंकज ठाकुर है. जिसने बैंक लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों को अपने कार से लाकर चकिया में छोडा था.
पुलिस ने गिरोह के दो प्रमुख सदस्यों को हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों ने पूर्वी चम्पारण के चकिया बाजार के बंधन बैंक को हथियार का भय दिखाकर लूट लिया था. अपराधियों ने बैंक से करीब 10 लाख 94 हजार रुपये को लूटा था. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने बैंक के गार्ड के हथियार को तोड दिया था. अपराधियों ने 13 सितंबर को इस घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद से पुलिस कई बार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी.
एसपी ने बताया कि वैशाली जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बैंक लूट के बाद अपराधियों को साथ लेकर कोलकाला चला गया था. साथ ही एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को मात्र 20 हजार रुपए बतौर शेयर मिले थे. शेष राशि को पंकज ठाकुर ने रख लिया था. कल चकिया के डीएसपी शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र में छापामारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य अपराधियों को चिन्हित किया है. एसपी ने बताया कि बैंक लूट कांड को एक संगठित अपराधिक गिरोह ने घटना को अंजाम दिया था. जिसमें शामिल सभी अपराधी वैशाली जिला के है. जिनकी पहचान कर ली गयी है.