चुनाव की तैयारी में सबसे आगे थी BJP, ब्लू प्रिंट तैयार करते करते हो गया कोरोना

चुनाव की तैयारी में सबसे आगे थी BJP, ब्लू प्रिंट तैयार करते करते हो गया कोरोना

PATNA : बड़ी खबर पटना के बीजेपी कार्यालय से सामने आई है, जहां एक साथ 75 बीजेपी के नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद से बीजीपी कार्यालय में  हड़कंप मच गया है. बता दें कि सोमवार को बीजेपी कार्यालय से 100 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसमें से 75 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

बता दें कि बीजीपी कार्यालय में हर दिन वर्चुअल रैली को लेकर नेताओं का जुटान हो रहा था, जिसमें चुनाव की तैयारी को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा था. लेकिन रैली की तैयारी में जुटे 75 से ज्यादा नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 

जो नेता कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसमें कई बीजेपी के सीनियर नेता शामिल है. संगठन मंत्री नागेंद्र नाथ, प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा, समेत 75 नेता कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.  बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातार नेताओं में कोरोना जैसे कोई लक्ष्ण नहीं थे. लेकिन सभी की सोमवार को जांच कराई गई थी, जिसमें 75 नेताओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.