DESK : आईपीएल संचालन समिति के मंजूरी के बावजूद विवो इस साल IPL को स्पॉन्सर करने के अपने फैसले से पीछे हट गया है. भारत और चीन के बीच इस समय चल रहे विवाद की वजह से चीनी मोबाइल कंपनी वीवो ने ये फैसला लिया है.
रविवार को गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रमुख प्रायोजकों के रूप में विवो के साथ बने रहने के BCCI द्वारा लिए गए फैसले का काफी विरोध हो रहा था. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी चीनी मोबाइल कंपनी के स्पॉन्सर बने रहने पर सोमवार को विरोध जताया था. इसके एक दिन बाद ही वीवो के स्पॉन्सरशिप से हटने की खबर सामने आई. आरएसएस ने सोमवार को कहा था कि लोगों को टी-20 क्रिकेट लीग का बहिष्कार करने पर विचार करना चाहिए.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाना है. अब इतने कम समय में इस आईपीएल सीजन के लिए टाइटल स्पॉन्सर खोजना BCCI के लिए किसी चुनौती से कम नहीं.