'विपक्ष जितना उठाएगा PM मोदी पर सवाल NDA को उतना होगा फायदा....', रोहिणी पर बोले चिराग- नहीं बचा है अधिक समय, 4 जून को सब हो जाएगा साफ़

'विपक्ष जितना उठाएगा PM मोदी पर सवाल NDA को उतना होगा फायदा....', रोहिणी पर बोले चिराग- नहीं बचा है अधिक समय, 4 जून को सब हो जाएगा साफ़

PATNA : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने दावा किया है कि विपक्षी दलों को लोकसभा चुनाव में बराबरी का मौका मिल जाए तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 100 लोकसभा सीट भी नहीं जीत पाएगी। उसके बाद अब इस पूरे मामले में चिराग पासवान ने पलटवार किया है। उन्होंने रोहिणी आचार्य के उस बयान पर कि पहले हमसे फ़रिया लें, उसके बाद बाप से, का भी जवाब दिया है। चिराग पासवान ने कहा कि अच्छी बात है कि उन्होंने कहा है तो उनकी बातों पर भी ध्यान देंगे। वैसे भी अधिक समय नहीं बचा है। 4 जून को रिजल्ट आना है, उसे दिन सब कुछ मालूम चल जाएगा।


वहीं, चिराग पासवान ने तेजस्वी के दावों पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जो बातें कह रहे हैं, उसमें कोई नई बातें नहीं है। वह 2014 और 2019 में भी यही बातें कहते रहते थे। जितना यह लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में ऐसी बातें करेंगे, उतना ही फायदा राजनीतिक तौर पर एनडीए गठबंधन को होगा। हमलोग के लिए अच्छा ही है कि वो बालते रहें और फायदा दिलवाते रहें। 


चिराग पासवान ने कहा कि जितनी बार इंडी गठबंधन के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को गलत बताया है या कुछ उटपटांग बोलने की कोशिश की है, उतना ही अधिक हम लोगों को फायदा पहुंचा है। देश की जनता है, यह मान चुकी है कि वह भ्रष्टाचार को कभी अपना समर्थन नहीं देगी। जनता तो हमारे साथ है इसलिए वो उनकी बातों पर भरोसा नहीं करती है। 


इसके अलावा चिराग पासवान कहा कि जब केजरीवाल जेल गए थे तब दिल्ली में इन लोगों ने रैली की थी। उस मंच पर कौन लोग थे, यह बताना चाहिए। उस मंच पर वही लोग थे जिनकी पर्ची केजरीवाल लेकर घूमते थे। इन्हीं लोगों का नाम लिखकर पहली बार बोलते थे कि ये लोग भ्रष्ट हैं। इनकी बातों पर किसी को भरोसा नहीं है। जनता ने तय कर लिया है कि अबकी बार 400 पार।