विपक्ष एकता के दूसरे दिन की बैठक से पहले कांग्रेस में शोक की लहर, पार्टी के दिग्गज नेता का हुआ निधन

विपक्ष एकता के दूसरे दिन की बैठक से पहले कांग्रेस में शोक की लहर, पार्टी के दिग्गज नेता का हुआ निधन

DESK : कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और केरल के पूर्व सीएम ओमान चंडी का आज मंगलवार सुबह निधन हो गया।चंडी ने 79 साल की आयु में अपनी अंतिम सांस ली। इस नेता के निधन के बाद कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।


दरअसल, कांग्रेस नेता ओमान चंडी के बेटे ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि उनके पिता का निधन हो गया है। चंडी बीते कुछ समय से बीमार थे और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रहकर इलाज करा रहे थे। इस बीच अब उनके निधन से जुड़ी खबरें निकल कर सामने आई है। बेंगलुरु में ही विपक्ष की बैठक होनी है इसलिए आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी और सर्वमान्य नेता राहुल गांधी भी बेंगलुरु में मौजूद है। ऐसे में इन लोगों के भी ओमान चंडी के घर जाने की बातें निकल कर सामने आ रही है।


वहीं, इसको लेकर केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के सुधाकरण ने भी ट्विटर पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'दुनिया को प्यार की ताकत से जीतने वाले राजा की कहानी का अंत हो गया। आज मैं महान ओमान चंडी के निधन से बेहद दुखी हूं। उन्होंने कई लोगों के जीवन को प्रभावित किया था। उनकी विरासत की गूंज हमेशा हमें सुनाई देती रहेगी।'


इधर, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी कांग्रेस नेता के निधन पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा, 'हम एक साथ विधानसभा के लिए चुने गए थे। एक ही समय पर हम छात्र जीवन से राजनीति में आए। हमने एक साथ सार्वजनिक जीवन जिया और उन्हें विदाई देना बेहद मुश्किल है। ओमान चंडी एक सक्षम प्रशासक थे और ऐसे व्यक्ति थे, जो लोगों के जीवन से जुड़े हुए थे।'