लड़ाई में ताकतवर योद्धा न हो तो मजा नहीं: विपक्षी दलों की बैठक पर बोली मांझी की पार्टी- बिखरा हुआ विपक्ष नहीं कर सकता मोदी का सामना

लड़ाई में ताकतवर योद्धा न हो तो मजा नहीं: विपक्षी दलों की बैठक पर बोली मांझी की पार्टी- बिखरा हुआ विपक्ष नहीं कर सकता मोदी का सामना

PATNA: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरह जहां बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक आयोजित की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी 18 जुलाई को एनडीए के घटक दलों की बैठक बुलाई है। जीतनराम मांझी की पार्टी हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने विपक्षी दलों की बैठक पर हमला बोला है और कहा कि देश में देश में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है और जबतक लड़ाई में कोई ताकतवर योद्धा न हो तबतक मजा नहीं आता है।


हम अध्यक्ष संतोष सुमन ने शुभकामना दी है कि विपक्षी एकता अच्छी तरह से हो जाए हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी दल कभी एक नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में शरद पवार के अमित शाह से मुलाकात की चर्चा है, कभी उनके भजीते अजीत पवार अमित शाह से मिलने चले जाते हैं। सियासत में तरह तरह की बातें चल रही है। विपक्षी दलों में अभी कुछ भी पक्का नहीं हुआ है और संशय की स्थिति है। 2024 में विपक्षी दल किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और उनका नेता कौन होगा इसपर भी कोई निर्णय नहीं हुआ है जबकि एनडीए में नरेंद्र मोदी का नाम पहले से तय है।


वहीं 18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक पर संतोष सुमन ने कहा कि बैठक में कितने दल के लोग शामिल होते हैं यह तो उसी दिन पता चल सकेगा लेकिन बड़ा जुटान होने वाला है। एनडीए में पहले से जो दल हैं वो तो हैं ही लेकिन कुछ दल बाद में जुड़े हैं। एनडीए से जुड़ने के बाद हर दल अपना दायरा बढ़ाना चाहता है और मजबूती के साथ लड़ाई लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए में सबकुछ तय हो चुका है और सिर्फ सीटों का बंटवारा होना है। सभी बातें 18 जुलाई की बैठक में तय हो जाएंगी।