विपक्षी दलों की बैठक में ममता बनर्जी के शामिल होने पर सस्पेंस! मीटिंग से पहले कांग्रेस के सामने रख दी ये बड़ी मांग

विपक्षी दलों की बैठक में ममता बनर्जी के शामिल होने पर सस्पेंस! मीटिंग से पहले कांग्रेस के सामने रख दी ये बड़ी मांग

PATNA: आगामी 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है। कांग्रेस ने एलान कर दिया है कि इस बैठक में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल होंगे हालांकि बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल होने पर संशय के बादल छा गए हैं। बैठक में शामिल होने से पहले सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस के सामने बड़ी मांग रख दी है। 


दरअसल, बीजेपी के खिलाफ देशभर के विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में लगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब अपना प्रस्ताव लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे थे, तब नीतीश से मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि नीतीश पटना में विपक्षी दलों की बैठक बुलाएं, जिसमें सभी दलों के शीर्ष नेता बैठकर बात करें और आगे की रणनीति तय हो। इसके बाद से ही पटना में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर नीतीश एक्टिव हुए लेकिन बैठक बुलाने की बात कहने वाली ममता बनर्जी के ही इस बैठक में शामिल होने पर सस्पेंस है।


ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के सामने बड़ी शर्त रख दी है। ममता बनर्जी ने कहा है कि पंश्चिम बंगाल में कांग्रेस अगर सीपीआई(एम) के साथ मिलकर चुनाव लड़ती है तो वह टीएमसी से समर्थन की उम्मीद न करे। कांग्रेस संसद में हमारा समर्थन चाहती है और टीएमसी उसे समर्थन देने को भी तैयार है लेकिन पश्चिम बंगाल में कांग्रेस अगर सीपीआई(एम) से गठबंधन करती है तो हमसे सहयोग की आशा नहीं रखे। ऐसे में अब इस बात पर संशय की स्थिति बन गई है कि जिस बैठक के लिए खुद ममता बनर्जी ने पहल की वे खुद इस बैठक में आएंगी या नहीं।