MUZAFFARPUR: रोजगार मेले के उद्घाटन के मौके केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस मुजफ्फरपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर जमकर निशाना साधा। कहा कि विपक्षी गठबंधन में एक अनार और सौ बीमार वाली स्थिति है। जितनी पार्टियां इस गठबंधन में है सभी के अध्यक्ष प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। सब पीएम बनना चाहते हैं। लेकिन पीएम बनने का सपना, सपना ही बनकर रह जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की थी। इसी के तहत आज पूरे देश में एक साथ आठवीं बार रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इसी के तहत मुजफ्फरपुर में भी रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इस रोजगार मेले में पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। रोजगार मेला के उद्घाटन के मौके पर मुजफ्फरपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया उसे निभाया है।
10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात उन्होंने कही थी इसी के तहत आज आठवीं बार मुजफ्फरपुर सहित पूरे देश में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। अब तक 6 लाख युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है। चार लाख बचे युवाओं को रोजगार देने के लिए आने-वाले दिनों में लगातार रोजगार मेले का आयोजन कर सभी को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इतना ही नहीं केंद्र सरकार लगातार गरीबों और युवाओं के साथ खड़ी है। सिर्फ रोजगार ही नहीं गरीब दो वक्त की रोटी खाये सुख चैन की जिन्दगी बिताये इसकी पूरी व्यवस्था केंद्र सरकार ने की है।
उन्होंने कहा कि जो युवा रोजगार नहीं करना चाहते हैं उनके लिए कई योजना है जिसके तहत सब्सिडी वाला लोन बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। लोन लेकर वे अपना खुद का बिजनेस कर सकते हैं। इस पर भी हमारी सरकार लगातार कम कर रही है। देश में कई युवा उद्यमी भी उभर कर सामने आए हैं। जो सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं का फायदा उठाकर आज सैकड़ो लोगों को रोजगार दे रहे हैं और अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा कहा कि इस देश में विभिन्न क्षेत्रीय पार्टियों हैं। कांग्रेस को छोड़कर इसके प्रमुख पार्टी के सुप्रीमो प्रधानमंत्री के दावेदार हैं। इसलिए यहां एकजुटता संभव ही नहीं है। जैसा कि एक कहावत है एक अनार सौ बीमार वही वाली स्थिति यहां देखने को मिल रही है। देश में विभिन्न जाति,धर्म और मजहब के लोग हैं। यहां एकजुट कर पाना विपक्षी दलों के लिए आसान नहीं है। समय आते ही सभी बिखर जाएंगे। सिर्फ और सिर्फ सोशल मीडिया और अपने मुंह मियां मिट्ठू कहला रहे हैं। आने वाले समय में सब कुछ साफ हो जाएगा।